ब्रेकिंग रायगढ़ -फिर दल से बिछड़कर एक शावक हाथी गड्ढे में गिरा,बचाव दल ने तत्काल मौके पर पहुचकर शावक हाथी को बाहर निकला,

दरअसल रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ वनमण्डल के बाकारूमा रेंज अंतर्गत जमाबीरा बीट में आज फिर दल से बिछड़कर एक शावक हाथी गड्ढे में गिर गया, इधर घटना की जानकारी जैसे ही हाथी ट्रेकरो को हुई उनके द्वारा तत्काल अधिकारियों को सूचित किया गया,
घटना की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ वनमंडल अधिकारी अभिषेक जोगावत सहित पूरे स्टाफ मौके पर पहुंचकर रशेक्यु कर शावक हाथी को सुरक्षित गड्ढे से बाहर निकाला,गड्ढे से निकलने के बाद शावक हाथी गुड चना खा कर जंगलों की ओर चला गया,जिसके बाद टीम के लोगों ने राहत की सास ली,