होम Chhattisgarh कोरबा

बालको ने सुरक्षा जागरूकता पहल के साथ मनाया 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह

24

कोरबा: भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको), जो वेदांता समूह की एक प्रमुख कंपनी है, ने 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। इस वर्ष की थीम ‘विकसित भारत के लिए सुरक्षा और कल्याण महत्वपूर्ण’ के अंतर्गत बालको ने अपने कर्मचारियों, व्यावसायिक साझेदारों एवं समुदाय के साथ मिलकर सप्ताह भर चलने वाले विभिन्न सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया।

सुरक्षा संस्कृति को मजबूती देने के उद्देश्य से सुरक्षा रैली, सेफ्टी मैराथन, नुक्कड़ नाटक, सुरक्षा सत्र सहित कई रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही कर्मचारियों और व्यावसायिक साझेदारों की भलाई को ध्यान में रखते हुए ड्राइवरों और ऑपरेटरों के लिए स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविरों का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान फैक्ट्री इंस्पेक्टर, कोरबा की श्रीमती दिशा शुक्ला ने विशेष संवाद सत्र में भाग लिया और बालको लेडिज क्लब को अग्नि सुरक्षा, जोखिम जागरूकता और आपातकालीन तैयारी से संबंधित जीवन रक्षक प्रशिक्षण प्रदान किया। इसके अलावा संयंत्र में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा क्षेत्र की पहचान हेतु ऑडिटिंग भी की गई।

कर्मचारियों और स्कूली बच्चों के बीच सुरक्षा जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए ‘कौन बनेगा सेफ्टी चैंपियन’ क्विज, स्लोगन लेखन और ड्राइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा, “बालको में सुरक्षा केवल एक प्रोटोकॉल नहीं, बल्कि एक मौलिक मूल्य है। ‘शून्य हानि’ के दृष्टिकोण के साथ हम एक ऐसी संस्कृति विकसित कर रहे हैं जिसमें ‘सुरक्षा प्रथम’ हर व्यक्ति की आदत और सोच का हिस्सा बने।”

कंपनी द्वारा सामुदायिक और कार्यस्थल सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें अग्नि सुरक्षा कार्यशालाएं, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम, और संभावित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु रेट्रो-रिफ्लेक्टिव साइनबोर्ड की स्थापना शामिल है।

बालको की सुरक्षा उत्कृष्टता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिली है। कंपनी को वर्ष 2025 में ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार और ग्रो केयर इंडिया से सर्वश्रेष्ठ अग्नि सुरक्षा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान किया गया है। ये सम्मान बालको की सुरक्षा के प्रति समर्पण और उत्कृष्टता का प्रमाण हैं।

GAYANATH MOURYA