होम Chhattisgarh रायगढ़

संदिग्ध हालत में मिली राज मिस्त्री की लाश, SDOP सहित पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर कर रही जाँच–

88

रायगढ़/ संदिग्ध हालत में मिली राज मिस्त्री की लाश, एसडीओपी सहित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर जाँच में जुटे, दरअसल घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौद के औरामुड़ा में लाश मिलने से सनसनी मच गई है, लाश चहरे व सर में चोट के निशान दिखाई दे रहा है.

ग्रामीणों कि सुचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके के पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है, मामले कि गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी मौके पर पहुंच गये है, पुलिस टीम द्वारा शव को देखते हुए सभी पहलुओं में बारीकी से पड़ताल करते हुए जाँच में जुट गये है,

मृतक का नाम ओमप्रकाश गोंड उम्र लगभग 50 निवासी कोरबा थाना बालको क्षेत्र का बताया जा रहा है जो औरामुड़ा में रह कर ठेकेदार के अंदर राज मिस्त्री का काम करता था, पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृटिया हत्या प्रतीत हो रहा है,

फ़िलहाल पुलिस शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कह रही है,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर