होम Chhattisgarh रायगढ़

करीब 4 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, गांजा बेचने की फिराक में कोडातराई हवाई पट्टी के पास घूम रहा था आरोपी…….

32

रायगढ़ / करीब 4 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, गांजा बेचने की फिराक में कोडातराई हवाई पट्टी के पास घूम रहा था आरोपी,दरअसल जुट्मिल पुलिस को सूचना मिली थी कि कोडातराई हवाई पट्टी के पास मुरलीधर साहू नामक व्यक्ति गांजा बेचने को लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है,

सूचना मिलते ही एसआई गिरधारी साव के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई और मौके पर घेराबंदी कर कोडातराई हवाई पट्टी प्रवेश द्वार के पास से संदेही को हिरासत में लिया, और संदेही की तलाशी के दौरान उसके पास से पान मसाला के थैले के अंदर 04 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ,

आरोपी की पहचान मुरलीधर साहू (52 वर्ष) निवासी कोडातराई के रूप में हुई, जिसने पूछताछ में गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार करने की बात कबूल की, आरोपी के खिलाफ थाना जूटमिल में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, गांजा रेड कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, एसआई गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, आरक्षक शशिभूषण साहू और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, रेणु सिंह आरक्षक प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, महेश पंडा, रविन्द्र गुप्ता, सुरेश सिदार, विक्रम सिंह, विकाश प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही,


रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…….

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर