होम Chhattisgarh कोरबा

कोरबा में जल संकट: नगर निगम की लापरवाही से नागरिकों की प्यास बुझाने में नाकामी

26


रामपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तीन दिन से जारी है पानी की किल्लत, प्रशासनिक उदासीनता पर परेशान लोग

कोरबा, 23 मार्च 2025: कोरबा जिले के रामपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी पिछले तीन दिनों से पानी की गंभीर कमी से जूझ रहे हैं। इस संकट का कारण नगर निगम द्वारा जलापूर्ति प्रबंधन में ढिलाई बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की जलापूर्ति की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही समस्याएं बढ़ गई हैं।

नगर निगम द्वारा नियुक्त ठेकेदार पवन अग्रवाल पर लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। अग्रवाल ने मामले को टालते हुए कहा, “पानी की टंकी का मोटर पंप खराब है, जिसकी मरम्मत मेरी जिम्मेदारी नहीं।” वहीं, निवासियों ने नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे से संपर्क करने की कई कोशिशें कीं, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला।

नागरिकों की पुकार: “हमें पानी चाहिए!”

कॉलोनी के बुजुर्ग रामकृष्ण यादव ने कहा, “नल में एक बूंद पानी नहीं आ रहा। बच्चों से लेकर बीमारों तक को संकट झेलना पड़ रहा है।” महिलाओं ने बताया कि उन्हें दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

नगर निगम पर सवाल, समाधान का इंतजार

स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से तत्काल जलापूर्ति बहाल करने और टंकी व पंप की मरम्मत का आग्रह किया है। साथ ही, उन्होंने इस समस्या का स्थायी हल निकालने की मांग की है। अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है।यह घटना नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। आम जनता की बुनियादी सुविधाओं के प्रति यह उदासीनता शहरी प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।


GAYANATH MOURYA