होम Chhattisgarh

कटघोरा में रहस्यमय हत्या: बाड़ी के पीछे मिली महिला की लाश,इलाके में दहशत

129

कोरबा:कटघोरा थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के निकट एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला की सन्दिग्ध हालत में लाश उसके किराए के मकान के पीछे बाड़ी में मिली। पुलिस ने प्रारंभिक जाँच में हत्या की आशंका जताई है। घटनास्थल पर दरवाजे और ईंटों पर खून के निशान तथा आसपास खून के धब्बे मिले हैं, जिससे संदिग्ध परिस्थितियों की ओर इशारा होता है।


मृतका के घर का पिछला दरवाजा खुला हुआ पाया गया, जिससे हमलावर के घुसने या भागने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, महिला अकेले रहती थी और मजदूरी करके जीवनयापन करती थी। उसके किराए के मकान के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात में कोई असामान्य हलचल नहीं सुनाई दी, लेकिन सुबह लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।


घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुँची। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से गहन छानबीन शुरू की गई। खून के नमूने और अन्य सबूत जुटाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों से संपर्क करने और हत्या के मकसद की तह तक पहुँचने की कोशिश की जा रही है।फिलहाल, मामले की गहराई से जाँच चल रही है। पुलिस के अनुसार, फॉरेंसिक रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

GAYANATH MOURYA