होम Chhattisgarh कोरबा

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 2 की मौके पर मौत, वही 3 की हालत गंभीर…….

93

कोरबा / कोरबा के अजगर बहार क्षेत्र में अकाशीय बिजली गिरने से 2 कि मौत हो गई है, वही 3 घायल बताये जा रहे है,आपको बता दे कि आज दोपहर मौसम ने अचानक से करवट बदली और देखते देखते आंधी-बारिश के साथ बिजली चमकने लगी ,और आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई वही घटना में 3 अन्य लोग घायल हो गए,

मिली जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण पिकनिक मनाने के लिए कोसगई मंदिर परिसम में गये हुए थे, पहाड़ी में स्थित इस मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है, जहाँ दोपहर के वक्त युवकों का ग्रुप खाना बना रहा था, तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज आंधी और बारिश शुरू हो गयी बताया जा रहा है कि तेज बारिश होने पर सभी लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे,इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौजूद लोग चपेट में आ गए,

अचानक हुए इस घटना में दो लोग काल के गाल में समां गए,मृतकों की पहचान शिव कुमार (27) और नंद लाल यादव (35) के रूप में हुई है, शिव कुमार कोरिया घाट अजगरबहार का निवासी था, नंद लाल सोनगुड़ा का बताया जा रहा है,

यह हादसा एक गंभीर चेतावनी है कि बारिश और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थान की तलाश करनी चाहिए और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए, प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है,,,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर