होम Chhattisgarh कोरबा

दीपका नगरवासियों ने फौजी का किया भव्य स्वागत,साथी मित्र और सामाजिक संगठन पार्टी के लोग ने भी किया सम्मान…….

57

कोरबा / फौजी आर्मी नंद किशोर राजपूत जी ने देश व अनेक राज्यों के बॉर्डरों में अपने देशवासियों की सुरक्षा के लिए दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश की सुरक्षा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये 22 सालों से कर्तव्य का निर्वहन कर रिटायरमेंट होकर अपने निवास स्थान दीपका जब पहुंचे तो दीपका नगर के वासियों ने उनका अभिनंदन वंदन करते हुए स्वागत किया गया दीपका के बजरंग चौक पर उनके अभिनंदन के लिए सभा आयोजन किया गया जिसमें तमाम समाजिक संगठन व पार्टी साथी मित्रगण के द्वारा अभिवादन किया गया ।

बता दें कि 18 साल के उम्र में नंद किशोर राजपूत जी ने देश राज्य व राष्ट्र हित के लिए फौज में ज्वाइन किया 22 सालों तक अपने कर्तव्यों से देश के अनेक राज्यों के बॉर्डरों के राष्ट्र सुरक्षा के लिए देश के आतंकवाद व दुश्मनों से लोहा लिया उनकी पढ़ाई दीपका के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में अध्ययन को पूरा किया पढ़ाई के दौरान उनके मन में पहले से ही देश के जवानों के प्रति और सुरक्षा के जज्बे को अपने साथी मित्रों के साथ इजहार करते रहे पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 18 साल की उम्र में फौज में जाने का निर्णय लिया 22 सालों तक अपने देश के लिए सेवा दिया सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने निवास स्थान दीपका पहुंचे तो दीपका नगरवासियों ने उनका अभिवादन कर स्वागत व बधाई दिए ।

नंदकिशोर राजपूत जी ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे परिवार में बड़े भाई कपिल देव सिंह बीएसएफ के बटालियन में देश की सुरक्षा में काम कर रहे हैं पत्नी किरन सिंह राजपूत अभी वर्तमान में अध्यापक है बच्चों को शिक्षा व ज्ञान की संचार कर रही हैं फौज से रिटायर होने के बाद अब अपने क्षेत्र में समाजिक सेवा कर लोगों को जागरूक करने का काम का इजहार किया समाज में विकास से पिछड़े हुए लोगों को आगे लाने का प्रयास किया जाएगा जिस तरह से देश की सुरक्षा के लिए अलग-अलग राज्यों में काम किया उसी तरह अपने क्षेत्र में भी विकास से छूटे हुए लोगों को आगे लाने का प्रयास करूंगा ।

कई सामाजिक संगठन व पार्टी के लोग किया अभिवादन-

नंदकिशोर राजपूत जी के सेवा से मुक्त होने के बाद दीपका नगरवासियों ने जमकर स्वागत अभिवादन किया कई सामाजिक संगठन ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी बधाई व स्वागत किया गया उनके साथी मित्रों ने भी अभिवादन से सम्मानित किया गया सोमवार को काफी संख्या में दीपका नगरवासी फौजी आर्मी आने की खबर से लोग उनके निवास स्थान पर इकट्ठे होते चले गए लोग उनको गाड़ी में बिठा कर स्वागत जुलूस यात्रा दीपका नगर में निकाला गया बजरंग चौक दीपका पर सभा करते हुए अनेक नगर के लोगों ने स्वागत सम्मान किया गया साथ में समाजिक संगठन व पार्टी के लोग स्वागत सम्मान समारोह मे सभा को संबोधित करते हुए कहां कि जिस तरह अपने देश की सुरक्षा के लिए अलग-अलग राज्यों में अपने दायित्व को निभाये हैं उम्मीद करते हैं क्षेत्र के बरहाल व्यवस्था को एक अच्छा वातावरण व्यवस्था के लिए संघर्ष करेंगे ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें