होम Chhattisgarh

कोरबा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-बाइक टक्कर, आग से मची अफरातफरी बिलासपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर हुई घटना, दो घायल देखे वीडियो

52

कोरबा जिले के बागों क्षेत्र स्थित बिलासपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहाँ ट्रक और बाइक के बीच आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। घटना के बाद मौके पर मचे हड़कंप के बीच राहगीरों ने घायलों को बचाने का प्रयास किया।

दोपहर के समय बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर चल रहे एक ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक ट्रक के नीचे दब गई। टक्कर की वजह से दोनों वाहनों में आग लगने से स्थिति और भयावह हो गई। मौके पर पहुँचे दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। बाइक पर सवार ग्राम लेपरा निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 112 की टीम की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही बांगो पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने ट्रक को सीज करके चालक की तलाश शुरू की है।

मौके पर जमा हुई भीड़, यातायात प्रभावित

हादसे के बाद मार्ग पर यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। राहगीरों की भीड़ जमा होने से पुलिस को स्थिति संभालने में दिक्कतें आईं। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है, जबकि पुलिस घटना के कारणों और फरार चालक की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई कर रही है।

GAYANATH MOURYA