कोरबा। शहर के राताखार चौक पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एयू 2007 के चालक की लापरवाही से एक बाइक सवार युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने चौक पर चक्काजाम कर विरोध जताया, जिससे इलाके में यातायात ठप्प हो गया।
ट्रेलर चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग करते हुए बाइक को अपने चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला का पैर ट्रेलर के पहिए से बुरी तरह कुचल गया, जबकि युवक को भी गंभीर चोटें आईं। दोनों को तत्काल एंबुलेंस से कोरबा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और राताखार चौक से लेकर गेवराघाट नहर पुल तक वाहनों का लंबा जाम लगा दिया। लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाह ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई न होने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी इसी चौक पर एक बाइक सवार की हादसे में मौत होने पर लोगों ने दो वाहनों को आग लगा दी थी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों से शांत करा कर चक्काजाम हटवाया। इस घटना ने एक बार फिर शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन को संवेदनशील चौकों पर निगरानी बढ़ाने के जरूरत हैं।