कोरबा: तापमान बढ़ने के साथ ही कोरबा जिले में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। मंगलवार दोपहर उरगा थाना क्षेत्र के बुढ़ियापाली गांव में एक खलिहान में लगी आग ने बड़ा जान-माल का नुकसान पहुंचाया। घटना स्थानीय निवासी लक्ष्मी नारायण कंवर के घर के समीप हुई, जहां अचानक खलिहान में आग लग गई। आग का कारण अभी अज्ञात है।
ग्रामीणों ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन एक घंटे तक कोई सहायता नहीं पहुंची। इस देरी के कारण आग तेजी से फैलकर आसपास के खेतों और संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाने लगी। स्थानीय लोगों ने स्वयं ही बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
“पहले लैंको प्लांट की दमकल तुरंत पहुंच जाती थी”
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लैंको पॉवर प्लांट के समय में आपात स्थिति में कंपनी का दमकल वाहन तत्काल मौके पर पहुंच जाता था। लेकिन, अदाणी ग्रुप द्वारा प्लांट के अधिग्रहण के बाद से सहायता प्रक्रिया धीमी हुई है। इस मामले में प्रशासन या अदाणी प्रबंधन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
तापमान और आग के मामले: चिंता बढ़ी
जिले में बढ़ते तापमान के साथ ही ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले एक सप्ताह में यह तीसरा मामला है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को आग से बचाव के उपायों के प्रति सजग रहने की जरूरत है।
आग पर अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आग के व्यापक दायरे को देखा जा सकता है।
संबंधित अधिकारियों से बातचीत का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।