होम Chhattisgarh रायगढ़

NH 49 में फिर हुआ भीषण सड़क हादसा, जीएसटी के एक अधिकारी की मौत तो तीन गंभीर रूप से घायल–

20

रायगढ़ / रायगढ़ NH 49 में फिर हुआ भीषण सड़क हादसा , जीएसटी के एक अधिकारी की मृत्यु अन्य तीन गंभीर रूप से घायल,भुपदेवपुर थाना क्षेत्र के मुरा चौक की घटना, ट्रेक्टर व कार CG13AP4803 में हुई थी आमने सामने भिडंत, घायलों को भेजा गया है खरसिया अस्पताल, रायगढ़ से खरसिया जा रहें थे कार सवार, मृतक शिव यादव, आहत रजत मिश्रा, अर्जुन गुप्ता, राजकुमार पैंकरा बताये जा रहे है स्टेट gst डिपार्टमेंट रायगढ़ के अधिकारी, पुलिस टीम मौके पर कर रही मामले की जाचं,

 मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ में स्टेट वाणिज्यिक कर विभाग में कार्यरत चार कर्मचारी खरसिया में किसी होली मिलन समारोह में शमिल होने जा रहे थे, रायगढ़ जीएसटी ऑफिस से रीडर शिव यादव, रजत मिश्रा, अर्जुन गुप्ता व राजकुमार पैकरा निजी कार क्रमांक सीजी 13 एपी 4803 से खरसिया जाने के लिए निकले थे,

इसी बीच भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रक्सापाली केे पास विपरीत दिशा से आ रही टैैक्टर से कार टकरा गई,इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए घटना की सूचना मिलते ही भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल शिव यादव को उपचार के लिए अपेक्स अस्पताल भिजवाया गया,

,जहां प्रारंभिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया,वहीं रजत मिश्रा, अर्जुन गुप्ता एवं राजकुमार पैकरा भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए खरसिया अस्पताल में दाखिल कराया गया है, बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया,भूपदेवपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर