होम Chhattisgarh बिलासपुर

दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे चले……

41

बिलासपुर / बिलासपुर शहर के धुरीपारा इलाके में दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई, जिसमें लाठी-डंडे जमकर चले इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते देखा जा सकता है, इस झड़प में महिलाओं को भी पीटा गया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई,यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की धुरीपारा इलाके की बताई जा रही है,

मिली जानकारी के अनुसार ये विवाद की शुरुआत शराब बेचने के विरोध और होली खेलने को लेकर हुई कहासुनी से हुई, मामूली बहस जल्दी ही बढ़कर हिंसक झड़प में तब्दील हो गई, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया,

इस मारपीट में तीन से चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है, फिलहाल इलाके में शांति बहाल करने के लिए पुलिस की टीम गश्त कर रही है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर