ब्रेकिंग रायगढ़ – बड़े भाई के हाथों छोटे भाई की हत्या, जुटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम तरकेला का मामला,मामूली विवाद में आरोपी बड़े भाई ने डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया, आरोपी को जुटमिल पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, दरअसल निर्मल दास महंत नशे में धुत होकर रात करीब 9 से 9:30 बजे घर लौटा और घर घुसते ही उसने अपने माता-पिता को गाली-गलौच करना शुरू कर दिया,बुजुर्ग मां-बाप ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन निर्मल ने फिर भी अपनी हरकतें जारी रखी,

इसी बीच घर में सो रहे बड़े भाई सुशील ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन विवाद बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गया, गुस्से में आकर सुशील ने पास पड़े लकड़ी के बत्ते से निर्मल के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि सुशील भी हल्का नशे की हालत में था,
घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी सुशील दास को गिरफ्तार कर मामले की जांच जारी है,इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, जहां होली त्यौहार के चलते हर घर में खुशियाँ थीं वहीं दास परिवार और पुर गांव में मातम पसरा हुआ है,