होम Chhattisgarh कोरबा

होली की तैयारियों के बीच कटघोरा में पुलिस का सख्त अभियान-40 वाहन चालकों कटा चालान……..

27


कोरबा/ होली त्योहार को लेकर यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की,जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कटघोरा थाना प्रभारी की टीम ने नगर के मुख्य चौराहे पर सघन यातायात जाँच अभियान चलाया, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तेज़ रफ़्तार बाइक चालकों और नो-एंट्री ज़ोन में घुस रहे भारी वाहनों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए 40 लोगों को चालान किया गया,

अभियान के दौरान पुलिस ने *नशे में वाहन चलाने वाले, *तीन-पहिया सवारी चालकों और स्पीड उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई की।शहर में प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे ट्रकों और अन्य भारी वाहनों के चालकों को भी नहीं बख्शा गया,कुछ वाहनों से शराब की बोतलें और गैर-कानूनी सामान बरामद किए गए कटघोरा थाना प्रभारी ने बताया,

“होली के दौरान असमाजिक तत्वों और यातायात नियम तोड़ने वालों पर हमारी नज़र है, यह अभियान त्योहार तक लगातार चलेगा,जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, होली से पहले शराब और नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री, तेज़ रफ़्तार दुर्घटनाएँ और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस ने जिलेभर में विशेष अभियान शुरू किया है,कटघोरा में यह कार्रवाई इसी कड़ी का हिस्सा है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर