रायगढ़ / रायगढ़ जिले के खरसिया थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मैहर के नेतृत्व में खरसिया पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ दो कार्रवाई को अंजाम दिया, दरअसल मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम कर्रानारा बरगढ़ में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 29 लीटर महुआ शराब समेत शराब निर्माण के लिए प्रयुक्त बर्तन बरामद किए,

खरसिया पुलिस ने सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी बबलू उरांव और अजय उरांव के घर पर छापा मारा,पूछताछ में दोनों ने अवैध शराब बनाने और बेचने की बात स्वीकार की और आरोपी बबलू उरांव (पिता स्व. पंजाबी राम उरांव, उम्र 40 वर्ष) के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब कीमत 1400/- व शराब निर्माण में प्रयुक्त 3 एल्युमिनियम के बर्तन कीमत 2000/- तथा आरोपी अजय उरांव (पिता स्व. घासीराम उरांव, उम्र 25 वर्ष) के कब्जे से 22 लीटर महुआ शराब कीमत 4400/- व शराब निर्माण में प्रयुक्त 3 एल्युमिनियम बर्तन कीमत 4400/-जप्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खरसिया में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है,
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर धृतांत, प्रधान आरक्षक महेंद्र खरे, आरक्षक सत्यनारायण सिदार, आरक्षक योगेश साहू, आरक्षक योगेन्द्र सिंह, और महिला आरक्षक गुणवती भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही,
टीप -पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध शराब बिक्री की जानकारी होने पर तत्काल सूचना दें, ताकि इस तरह के अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके……