होम Chhattisgarh कोरबा

नगर निगम सभापति चुनाव-त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल—

86

कोरबा नगर निगम सभापति चुनाव: त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल
नूतन सिंह ठाकुर, हितानंद अग्रवाल और अब्दुल रहमान की दावेदारी; जल्द होगा फैसला

कोरबा/कोरबा नगर निगम के सभापति पद के लिए चुनाव की गहमागहमी तेज हो गई है। कुछ ही देर में होने वाले इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नूतन सिंह ठाकुर और हितानंद अग्रवाल के साथ ही निर्दलीय पार्षद अब्दुल रहमान ने भी अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई है। त्रिकोणीय मुकाबले में सभापति पद की “ताजपोशी” किसके सिर होगी, यह सवाल अब स्थानीय राजनीति की गर्मागर्म चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

प्रमुख दावेदारों का परिचय:

  1. नूतन सिंह ठाकुर (भाजपा): स्थानीय स्तर पर पार्टी का प्रभावी चेहरा माने जाने वाले ठाकुर पहले भी नगर निगम में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।
  2. हितानंद अग्रवाल (भाजपा): पार्टी के नेता और पिछले कार्य काल मे नेता प्रतिपक्ष रहे संगठनात्मक कौशल के लिए जाने जाते हैं।
  3. अब्दुल रहमान (निर्दलीय): 3 बार चुने गए निर्दलीय पार्षद के तौर पर उनकी मजबूत स्थानीय पहचान और जनाधार इस चुनाव में अहम भूमिका निभा सकता है।

चुनावी समीकरण:

भाजपा के दो उम्मीदवारों के बीच आंतरिक प्रतिस्पर्धा और निर्दलीय प्रत्याशी के मजबूत दखल से मतदान के समीकरण अप्रत्याशित हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, अब्दुल रहमान के समर्थकों का दावा है कि उनकी “जमीनी पकड़” इस चुनाव में निर्णायक साबित होगी। वहीं, भाजपा नेता एकजुट होकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं।

चुनाव प्रक्रिया चल रही है, और नतीजे स्थानीय प्रशासनिक ढांचे में नए बदलाव की ओर इशारा करेंगे। कोरबा की जनता की नजरें अब उस पल पर टिकी हैं, जब सभापति पद की जिम्मेदारी किसी एक के कंधों पर आएगी।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर