होम Chhattisgarh रायगढ़

ग्राम कलमी के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने शपथ ग्रहण कर लिया पदभार–

34

रायगढ़ /रायगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम कलमी के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेकर अपने पद व गोपनीयता का शपथ ले कर पदभार ग्रहण किया और सभी ने एक साथ मिलकर ग्राम कलमी को सरकार के सभी योजनाओं के लाभ को पहुंचाने का संकल्प लिया, वही सभी ने स्वच्छता को लेकर गांव को साफ सुथरा स्वच्छ गांव के रूप में देखने का भी संकल्प लिया,

इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सरपंच वंदना राइडर कंवर, पंच शंभु कुमार चौहान, पंच नंद कुमार कंवर, पंच केवरा लहरें, पंच कौशल्या बघेल, पंच राजमती यादव, पंच नीरा बाई संवरा, पंच चंदा कंवर, पंच सावन मति कंवर, पंच देवकी कंवर, पंच चंद्रावती पटेल, पंच उतरा पटेल, पंच सुकांती यादव, पंच सुशीला कुर्रे सहित ग्राम पंचायत कलमी के गणमान्य नागरिक शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर