होम Chhattisgarh

एनटीपीसी लारा द्वारा ग्रामीण वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन–

29

रायगढ़ /एनटीपीसी लारा द्वारा CSR के अंतर्गत आस पास के ग्रामों में क्रीडा का विकास करने की उद्देश्य से 5 से 7 मार्च तक 03 दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है,

इसका उदघाटन कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार द्वारा मैत्री नगर में स्थित केलो भवन ग्राउंड में किया गया। इस प्रतियोगिता में ग्राम लारा, छपोरा, बोड़झरिया, देवलसुरा, कांदागढ़, महलोई, रियापाली एवं एनटीपीसी की टीमें भाग ले रहे है। सभी टीमों को दो पूल A और B भाग किया गया है,

बेस्ट दो टीमों के बीच फाइनल मैच 7 मार्च को खेला जाएगा। उद्घाटनी समारोह की अवसर पर अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए खेल भावना से खेलते हुए अचे खेल प्रदर्शन करने की अपील की।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर