होम Chhattisgarh

रोज-रोज की ब्लेक मेलिंग से परेशान होकर युवक ने की थी कांग्रेस नेत्री हिमानी हत्या–

19

नई दिल्ली /दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला पुलिस और हरियाणा की सांपला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बहादुरगढ़ से सचिन (30) को गिरफ्तार किया है,आरोपी मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है। ,फिलहाल सांपला पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। ,सांपला पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कांग्रेस नेत्री हिमानी हत्याकांड में यह पहली गिरफ्तारी है हत्यारे के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और जेवर भी बरामद हुए हैं,

करीब एक साल से जानते थे सचिन को जानती थी हिमानी– हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि हिमानी और सचिन एक-दूसरे को करीब एक साल से जानते थे, सचिन हिमानी से मिलने उसके घर जाता था और वहीं रहता था, हत्या के कारणों को जानने के लिए पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।,

सचिन ने मोबाइल चार्जर के तार से कांग्रेस नेत्री की गला घोंटकर हत्या कर दी थी, कांग्रेस नेत्री का शव एक मार्च की सुबह हरियाणा के रोहतक के सांपला कस्बे के बस स्टैंड पर एक बैग में मिला था,राहगीरों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बैग खोला तो उसमें एक सूटकेस था,आरोपी बस में बैग लेकर बस स्टैंड पर पहुंचा,

बहादुरगढ़ के सचिन और हिमानी की एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी, इसके बाद हिमानी ने सचिन को घर बुलाया और उसके बाद उससे संबंध बन बनाये,जिसका हिमानी ने संबंधों का वीडियो बना लियाऔर

इस वीडियो के जरिए यह बात सामने आ रही है कि हिमानी ने सचिन को ब्लैकमेल किया,यह भी कहा जा रहा है कि हिमानी को कई लाख रुपये दिए गए,हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है,आरोपी ने यह भी बताया कि 2 मार्च को निकाय चुनाव होने से पहले हिमानी ने सचिन को अपने घर बुलाया था,

हिमानी द्वारा बार-बार सचिन से पैसे की मांग से परेशांन सचिन ने उसे काफी समझाया, लेकिन हिमानी नहीं मानी,इस पर उसने घर में ही हिमानी की गला घोंटकर हत्या कर दी,हत्या करने के बाद आरोपी बहादुरगढ़ के कनौदा गांव स्थित अपनी दुकान पर चला गया,

फिर वह दोबारा हिमानी के घर आया और शव को सूटकेस में भरकर ले गया, वह सूटकेस को पहले रिक्शा से और फिर बस से सांपला स्टैंड ले गया, सचिन शादीशुदा है,उसके दो बच्चे भी हैं, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है,,,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर