रायगढ़ / प्रदेश में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में सभी बड़ी पार्टियों (भाजपा और कांग्रेस) को पीछे छोड़ते हुए घरघोड़ा नगर पंचायत की कुर्सी पर दूसरी बार कब्जा जमकर सुर्खियां बटोरने वाले सुरेंद्र चौधरी उर्फ सिल्लू भैया ने घरघोड़ा नगर के मतदाताओं को दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है,

सिल्लू भैया के नाम से लोकप्रिय सुरेन्द्र चौधरी ने घरघोड़ा नगर को सुंदर और स्वच्छ नगर बनाने का संकल्प लेते हुए सभी से सहयोग की अपील भी की है,
आपको बता दें कि रायगढ़ जिले की घरघोड़ा की सियासी फिजां की भी अजीब तासीर है यहां कोई भी पार्टी विशेष नहीं बल्कि ऐसे शख्स को लोग अपनी पलकों पर बैठाते हुए उन पर स्नेह रस की वर्षा करते हैं जो अमीर हो या गरीब सबके सुख और दुख में न केवल साथ रहते हैं,

बल्कि उनका बेटा-भाई बनकर अपनी जिम्मेदारी भी निभाते हैं यही वजह है कि कभी बहुचर्चित कांग्रेस नेता रहे सुरेंद्र चौधरी इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं दरअसल, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर सुरेंद्र चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ा और विजय दर्ज करते हुए अपने विरोधियों को अपनी कूटनीति का लोहा मनवाया है, जबकि यही से भाजपा का कोक्सभा सांसद व जिला अध्यक्ष है,
सिल्लू चौधरी इसके पहले भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर पंचायत घरघोड़ा के अध्यक्ष की बागडोर सम्हालते हुए अपनी राजनीति कौशल का परिचय दे चुके हैं,ऐसे में उनके कार्यकाल में नगर विकास की रफ्तार को देख घरघोड़ा के मतदाताओं ने पुनः उन्हें अध्यक्ष की कमान सौंपी है,
क्योंकि घरघोड़ा वासियों को उम्मीद है कि सिल्लू फिर से विकास की गंगा बहाते हुए नगर की तकदीर और तस्वीर जरूर बदलेंगे,यही वजह है कि नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सिल्लू चौधरी ने अपने सम्मानीय मतदाताओं के प्रति हृदय से आभार जताते हुए वादा भी किया कि वे उनकी उम्मीदों की कसौटी पर खरा अवश्य उतरेंगे,