कोरबा / कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना अंतर्गत गेवरा बस्ती में सिगड़ी जलाने के चक्कर में झुलस गई ननद और भाभी,इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में किया गया भर्ती, दरअसल जल्दी सिगड़ी जलाने के चक्कर में भाभी ने सिगड़ी जलाने के लिए सैनेटाईजर का उपयोग किया जो काफी महंगा पड़ गया,

सैनेटाईजर के प्रभाव से आग की लपटें उपर उठी और दोनों उसकी चपेट में आ गई, इस घटना में ननद संतोषी यादव 60 प्रतिशत झुलस गई है,जबकि भाभी गीता यादव 15 प्रतिशत जली है, घटना के बाद दोनों को उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है,
बताया जा रहा है कि संतोषी यादव कुछ दिन पहले ही सीतामणी स्थित अपने ससुराल से मायका आई हुई थी
बहरहाल दोनों का उपचार अस्पताल में जारी है,