होम Chhattisgarh रायगढ़

घरेलु विवाद के बाद घर जमाई दामाद ने अपनी सास के घर को कर दिया आग के हवाले,पुलिस में मामला दर्ज–

32

रायगढ़ / घर जमाई दामाद ने विवाद के बाद अपनी सास के घर को कर दिया आग के हवाले, सास फूलबाई के घर में रखा सारा सामान जलकर हो गया राख, घटना के बाद सास ने घर जमाई दामाद के खिलाफ लैलूंगा थाना में मामला कराया दर्ज, दरअसल ग्राम तोलगे निवासी लीलाधर धोबा शादी के बाद घर जमाई बनकर अपने सास के यहाँ रहता था,घटना दिन को घर में विवाद होने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया,जिससे आग से घर में रखे अलमारी,धान समेत लाखों का सामान जल कर राख हो गया,

मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा के ग्राम जतरा की रहने वाली फूलबाई धोबा की बेटी की शादी ग्राम तोलगे निवासी लीलाधर धोबा के साथ हुई थी,शादी को करीब 10 साल हो गए और उसके चार बच्चे हैं,फूलबाई के पति की मौत के बाद लीलाधर को उसकी सास घर जमाई बनाकर रखी थी,ताकि उसकी बेटी और दामाद उसका देखभाल कर सके,

शुरू में तो सब ठीक था लेकिन बाद में लीलाधर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करने लगा था,घटना दिन को भी किसी बात पर लीलाधर फिर अपनी सास से झगड़ा करने लगा और घर में आग लगा देने की धमकी देते हुए अपनी सास, पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया और देर रात नशे की हालत में घर को आग के हवाले कर दिया,आग की लपटें जब तेज होने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ वहां इक्ट्ठा हो गई और लोगों ने किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास किया,

बताया जा रहा है कि कई घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया आग से काफी नुकसान हुआ है,जिसके बाद फूलबाई धोबा ने लैलूंगा थाना पहुंचकर दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,पीडिता के शिकायत पर कार्यवाही करते हुए लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है,,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर