रायगढ़ /रायगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए पुलिस ने सख्त निगरानी करते हुए जिले के सभी मार्गों पर सघन चेकिंग शुरू कर दी है, इसी कड़ी में थाना खरसिया प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव और उनकी टीम ने नेशनल हाईवे-49 पर चोढा चौक के पास वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान कंटेनर वाहन से अवैध शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी पाई है,

दरअसल NH 49 पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने सक्ती की ओर से आ रहे कंटेनर वाहन (UP 78 DN 3531) को पुलिस स्टाफ ने रोकने का संकेत दिया, लेकिन चालक रुकने के बजाये अपने वाहन की दिशा बदलकर तेजी से छाल की ओर भगाने लगा,
जिसपर संदेह होने पर पुलिस ने वाहन पीछा किया पुलिस को अपने पीछे आते देख कंटेनर वाहन चालक तेजी भागते हुए ने ग्राम देहजरी स्थित बिल्लू पेट्रोल पंप के आगे वाहन से अपना नियत्रण खो दिया और सड़क किनारे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए,
इस बीच पहुची पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन की जांच शुरू की तो कंटेनर वाहन में बड़े पैमाने पर शराब भरी हुई मिली, वाहन में मौजूद दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, पूछताछ में अपने नाम मोहम्मद अजीम निवासी फत्तेपुर खास, थाना मैनाडेर, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) और सुमित चौधरी निवासी जटपुरा, थाना मैनाडेर, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) बताए,जिनके पास उक्त शराब की कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला,
पुलिस को कंटेनर में 833 कार्टन में 9,996 बोतलें और 1,764 बोतलें खुले पड़े कार्टनों में, कुल 11,760 बोतल अवैध अंग्रेजी व्हिस्की (Royal Gold Cup) बरामद की गई, जिनकी मात्रा 8,820 बल्क लीटर और बाजार कीमत 94,08,000/- आंकी गई,
तस्करी में इस्तेमाल किया गया कंटेनर वाहन भी जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख है,इस प्रकार आरोपियों से अवैध शराब और वाहन समेत कुल 1 करोड 24 लाख 8 हजार रूपए की संपत्ति जप्त किया गया है,
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 93/2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है,