होम Chhattisgarh रायगढ़

अंतिम व्यक्ति तक साय सरकार की योजनाओं एवं सु शासन का लाभ पहुंचे-चौधरी

36

रायगढ़ / प्रदेश के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चैाधरी धरमजयगढ़ घरघोड़ा लैलूंगा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए और नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते देवतुल्य कार्यकताओं को संबोधित किया,

रायगढ़ नगर निगम में महापौर प्रत्याशी के लिए जीवर्धन चैहान के चुने जाने का जिक्र करते हुए कहा 29 सालो से पार्टी की सेवा करते हुए ईमानदारी से चाय बेचने वाले जमीनी कार्यकर्ता को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है और कार्यकर्ता एक जुटता के साथ निगम में बड़ी जीत हासिल करेंगे,

भाजपा का लक्ष्य है अंतिम व्यक्ति तक साय सरकार की योजनाओं एवं सु शासन का लाभ पहुंचे,कार्यकताओं को जनता और नेता के मध्य की मजबूत कड़ी बताते हुए ओपी ने कहा पंच से लेकर पार्षद विधायक सांसद तक भाजपा की सरकार बना कर हमें 2047 तक भारत सशक्त बनाना है,

कार्यकर्ता सशक्त भारत के लिए एक छोटी लेकिन मजबूत इकाई है और यह कल्पना उनके बिना साकार नहीं हो सकती है, कार्यकताओं की चमत्कारिक शक्ति का जिक्र करते हुए कहा रायगढ़ विधान सभा में कार्यकताओं की एकजुटता की वजह से वे 64400 वोटो से जीत पाए ये रायगढ़ के लिए इतिहास बन गया,

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ओपी ने जोश से भरे देवतुल्य कार्यकर्ताओं को जनता जनार्दन तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया, कार्यकताओं के  ऊर्जा जोश व समर्पण से धरमजयगढ़ घरघोड़ा लैलूंगा में भी ऐतिहासिक जीत मिलेगी, इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही  विकास का मार्ग प्रशस्त होगा,

राजनैतिक इच्छा शक्ति का उल्लेख करते हुए कहा प्रदेश में सरकार तो पहले भी थी पंजा छाप के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल थे मंत्री उमेश पटेल थे विधायक लाल जीत राठिया थे, लेकिन पांच सालो तक विकास के पांच काम वे नहीं गिना सकते,आज रायगढ़ में नालंदा परिसर, ऑक्सी जोन,सड़को का डामरीकरण,केलो बांध की नहरें,प्रयास विद्यालय, हार्टिकल्चर कॉलेज,पहाड़ मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने सहित संगीत महाविलय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बॉक्स क्रिकेट नेट बैडमिंटन जैसे विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त है,

भाजपा के विकास कार्यों को देख कांग्रेस छोड़ने के लिए भगदड़ मची हुई है,कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे वरिष्ठ नेताओं की सभा में भीड़ नहीं जूट नहीं है कांग्रेस जनता के मध्य अपना विश्वास खो रही है, केवल आरोप प्रत्यारोप एवं झूठ की राजनीति से कांग्रेस जिंदा रहने का प्रयास कर रही है,धीरे धीरे कांग्रेस हर जगह से खत्म हो रही है,

धरमजगढ़ का विकास भी कांग्रेस के नेतृत्व  वजह से ठहरा हुआ है कांग्रेस के पास नीति नियत क्षमता का अभाव है, मोदी सरकार के बजट सहित योजनाओं एवं विष्णु देव साय सरकार के दौरान मोदी की गारंटी के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से बताया,इस दौरान भाजपा जिला ध्यक्ष अरुण धर दीवान सहित स्थानीय भाजपा के नेता पदाधिकारी एवं देवतुल्य कार्यकताओं की मौजूदगी रही,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर