रायगढ़/ जिले में फिर हुआ सड़क लहू से लाल,प्रधान आरक्षक ने गवाई अपनी जान, दरअसल बीते मंगलवार को पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्रमांक 208 सागर सिंह सिदार अपनी ड्यूटी पश्चात अपने निजी कार्य से छाल/खरसिया गए हुए थे,
जहां से वापस लौटते समय शाम करीब 07.00 बजे रायगढ़-खरसिया एनएच में नवापारा-लोढाझर के बीच प्रधान आरक्षक की सुपर स्पलेंडर और वर्ना कार क्रमांक JH 03-V-4420 के साथ भिड़ंत हो गई,कार का चालक सड़क किनारे अपनी वाहन खड़ी कर मौके से फरार हो गया,दुर्घटना की सूचना डायल 112 को प्राप्त होने पर तत्काल थाना भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग को सूचित कर मौके पर पहुंची,
डायल 112 आहत को वाहन में बिठाकर मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रवाना हुई, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर द्वारा आहत सागर सिंह सिदार को मृत बताया गया,थाना भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग सड़क किनारे लॉक वर्ना कार को खींचते (टोचन) के जरिए थाना लाया गया है,
और आगे की कार्यवाही की जा रही है प्रधान आरक्षक सागर सिंह सिदार पुलिस लाइन में पदस्थ थे जिनकी वर्तमान में अवैध धान रोकने रेंगालपाली बेरियर में ड्यूटी लगाई गई थी, मृतक ग्राम बोजिया, थाना छाल के निवासी हैं जिनकी एक पुत्री है जिनके साथ उनका परिवार पुलिस लाइन उर्दना के शासकीय मकान में निवासरत हैं,