होम Chhattisgarh रायपुर

सुब्बाराव जी प्रखर ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया-भूपेश बघेल

57

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के नजदीक फुंडहर स्थित वह वर्किंग वोमेन्स हॉस्टल पहुंचे है,जहाँ बघेल सुप्रसिद्ध गांधीवादी विचारक डॉ एस.एन. सुब्बाराव की जयंती के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर-2023 (इंटरनेशनल पीस एंड हार्मनी यूथ कैंप) में शामिल होंगे, अंतर्राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर-2023 (इंटरनेशनल पीस एंड हार्मनी यूथ कैंप) 03 से 08 फरवरी तक आयोजित किया गया है,

यहाँ कार्यक्रम में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, राष्ट्रीय युवा योजना के अध्यक्ष विनय गुप्ता, राज्य पर्यटन मंडल की सदस्य श्रीमती चित्रलेखा साहू अतिथि के रूप में उपस्थित हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उदबोधन में कहा – सुब्बाराव जी प्रखर गांधीवादी थे, उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया, गांधी जी के आंदोलन में अहिंसा के मार्ग पर चलकर आंदोलन करना होता था। उस समय सिखाया जाता था, हिंसा का सहारा नहीं लेना है, चाहे पुलिस लाठी भी चलाए, जेल में कैसे रहना है, लोगों को जेल के माहौल में ढालने के लिए उन्होंने गांधीवादियों को प्रशिक्षण दिया,

हिंसा कभी समस्या का समाधान नहीं है, यदि आगे बढ़ना है, मानवता को बचाने का रास्ता गांधी जी का सत्य, अहिंसा, प्रेम और सद्भावना का रास्ता है। यही मार्ग सुब्बाराव जी का है। वर्धा के सेवाग्राम की तर्ज पर नवा रायपुर में गांधी सेवाग्राम की स्थापना की जा रही है।

इसके माध्यम से हम युवाओं को गांधीवाद से परिचित कराने के साथ-साथ उन्हें कला एवं संस्कृति से भी संस्कारित करेंगे, छत्तीसगढ़ में 2 रुपए में गोबर खरीद रहे हैं, गोबर से वर्मी कम्पोस्ट, प्राकृतिक पेंट और बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जा रहे हैं, इनमें प्रदेश के हुनरमंद युवाओं को छोटे छोटे उद्योगों की स्थापना के माध्यम से रोजगार दिया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें