होम Chhattisgarh बालोद

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवती की लाश,पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाचं–

31

बालोद/बालोद जिले के नर्राटोला गांव में एक 21 वर्षीय युवती धनेश्वरी यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी सी फ़ैल गई है,युवती का शव उसके घर के एक कमरे में पाया गया है,इधर घटना की सूचना मिलते ही डौंडी थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचें और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,

परिजनों के बताये अनुसार सुबह जब सभी सोकर उठे तो देखा धनेश्वरी कमरे में मरी पड़ी हुई है ,पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मृतका के गले पर चोट के निशान पाए हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है, मामले में एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, फ़िलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के बाद ही घटना के बारे में और जानकारी मिल पाएगी, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर