होम Chhattisgarh रायगढ़

अज्ञात कारणों से प्रधान पाठक ने पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या…. 

54

रायगढ़ /रायगढ़ जिले में घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवापारा के बालक प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक बजरु राम भगत लगभग 60 साल ने बॉयज होस्टल के सामने सागौन पेड़ में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,शिक्षक के आत्महत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई है,

बजरु राम भगत की मौत की परिजनों ने पुलिस को दी, परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है,और शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है,मिली जानकारी अनुसार प्रधान पाठक बजरु राम भगत की नौकरी के 2 साल बचा हुआ था उनके 2 बच्चे है पूनम भगत शिक्षक है, वही दूसरा पटवारी की नौकरी कर रहा है,व बहु शासकीय कार्यालय में सेवाएं दे रही है ,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें