रायगढ़/ विगत एक वर्ष से पूज्य गुरु घासीदास बाबा व्याख्यान माला समिति के तत्वावधान में एवं समर्पण सेवा समिति के मार्गदर्शन में देश के प्रख्यात वक्ताओं के विभिन्न विषयों पर उद्बोधन कराए जा रहे हैं,इसमें डॉ. गीता भट्ट, श्रीमती काजल हिंदुस्तानी, डॉ. माधवीलता, डॉ. राकेश सिन्हा आदि जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं,

व्याख्यान माला समिति के प्रचार प्रमुख कृष्णकांत देवांगन के अनुसार, समिति का उद्देश्य नगर के प्रबुद्ध जनों और श्रोताओं को राष्ट्रीय एवं सामाजिक विषयों की सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है, ताकि नगर में अध्ययनशील और जागरूक समाज का निर्माण हो सके,
इसी क्रम में, व्याख्यान माला समिति द्वारा शहर के पंजरी प्लांट स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता, राष्ट्रीय विचारक, समाजसेवी और राजनीतिज्ञ अश्विनी उपाध्याय का व्याख्यान आयोजित किया गया। यह व्याख्यान “एक देश, एक विधान: हमारा संविधान” विषय पर केंद्रित था,
कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 4:15 बजे मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, इसके बाद प्रस्तावना और मंचस्थ अतिथियों के विचारों के पश्चात मुख्य वक्ता का उद्बोधन प्रस्तुत किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बिहारी लाल अग्रवाल, समिति अध्यक्ष डॉ. प्रशांत अग्रवाल, समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.आर. पटेल सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे,नगर के प्रबुद्ध श्रोताओं और नागरिकों की बड़ी संख्या ने इस आयोजन में भाग लेकर इसे सफल बनाया।