होम Chhattisgarh कोरबा

तेज रफ्तार कार अनियत्रित होकर डिवाइडर से से टकराई,दो की मौत तो तीसरा हुआ गंभीर……

90

कोरबा /कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,यह हादसा बिलासपुर से कटघोरा जाने वाले नेशनल हाईवे पर हुआ जहाँ एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और सड़क के नीचे गहरी खाई में जा गिरी,

मिली जानकारी के अनुसार कोरबा के आईटीआई बालाजी मंदिर के पास ओम फ्लैट्स की निवासी मोनिका राठौर और दीक्षा राजवाड़े मेकअप आर्टिस्ट का काम करती थी और कोरबा के एक कपल का प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए आर्डर मिलने पर ट्रेन से मनाली गई थी,

उनके साथ फोटोग्राफर का काम करने वाला देवराज भी था प्री वेडिंग फोटोशूट का काम निपटाना के बाद सभी ट्रेन से बिलासपुर पहुंचे यहां स्टेशन से कार में कोरबा लौट रहे थे, हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे जो मनाली से घूमकर लौट रहे थे,वे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अपनी कार में कोरबा की ओर जा रहे थे,तभी तेज रफ्तार में अनियत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,

हादसे में कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया,वही गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया,

यह दुर्घटना पाली थाना क्षेत्र के चैतमा के पास स्थित एक डिपोजल फैक्ट्री के नजदीक हुई,हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है,पुलिस ने घटना की वजह जानने के लिए गाड़ी का निरीक्षण किया और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू की है, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और ड्राइवर का कार पर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है,पुलिस ने लोगों से सुरक्षित और सतर्क होकर वाहन चलाने की अपील की है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर