रायपुर / रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक लड़की की लाश मिली है लाश पर चोट के निशान भी हैं,जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या की गई है,फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है, मामले में टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है,
टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज साहू से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दोपहर 1 बजे के करीब सूचना मिली कि कमल विहार सेक्टर 1 इलाके में झाड़ियों के बीच एक लड़की की लाश पड़ी हुई है,लड़की ने काले रंग का कपड़ा पहना हुआ है।लड़की की उम्र 18 साल के करीब है।
फिलहाल लड़की की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के थानों में गुमशुदगी के मामलों को खंगाला जा रहा है।पुलिस को शक है कि युवती की हत्या किसी दूसरे जगह की गई है। फिर लाश को छिपाने के लिए झाड़ियों के बीच फेंका गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि लाश के पोस्टमॉर्टम के बाद ही हत्या की पुष्टि हो पाएगी।