होम Chhattisgarh कोरबा

स्कूली छात्रा को बहलाकर अपने साथ राजधानी लेजाकर दुष्कर्म करनेवाला पहुंचा सलाखों के पीछे–

41

कोरबा / कोरबा जिला में 12वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को बहला कर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है,बताया जा रहा है कि छात्रा घर से स्कूल के लिए रवान हुई थी जिसे रास्ते में आरोपी युवक ने बहलाकर अपने साथ रायपुर ले गया,यहां आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया,घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने रायपुर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद कर लिया है,

मिली जानकारी के अनुसार 9 जनवरी की सुबह छात्रा घर से साइकिल लेकर स्कूल के लिए रवाना हुई थी,और रास्ते में उसने अपनी साइकिल मरम्मत के लिए एक दुकान में छोड़ दी, इसके बाद वह स्कूल भी नही पहुंची देर शाम तक छात्रा के घर नही पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश करते हुए स्कूल प्रबंधन से जानकारी ली गयी,परिजनों ने स्कूल जाकर पता किया तो वहां भी छात्रा नहीं पहुंची थी,इसके बाद परिजनों ने पुलिस में नाबालिग छात्रा के लापता होने की शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज कराई,

पुलिस ने मामला दर्ज कर जाचं शुरू की, जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी युवक का स्कूल में सामान डिलीवरी के दौरान छात्रा के संपर्क में आया था,दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी,घटना वाले दिन आरोपी कोरबा आया और छात्रा को झांसे में लेकर अपने साथ रायपुर ले गया,

इसके बाद पुलिस ने घनश्याम केंवट का लोकेशन पता कर रायपुर में दबिश दी गयी,मौके से पुलिस ने आरोपी घनश्याम केंवट के कब्जे से छात्रा को बरामद किया गया,पीड़ित छात्रा ने आरोपी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है,जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी घनश्याम केंवट को गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कार्यवाही जारी है….

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर