होम Chhattisgarh रायगढ़

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन,423 लोगो को दिया गया लर्निंग लाइसेंस…

16

रायगढ़ / राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत रायगढ़ पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित लर्निंग लाइसेंस शिविर में नवीन वाहन चालकों के लिए एक प्रभावी पहल की गई,इस शिविर में 423 नए लर्निंग लाइसेंस जारी किए गए, जिसमें जिले और आसपास के वाहन चालकों ने लाभ उठाया,

कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के नेतृत्व में हुआ,मरकाम ने नवीन वाहन चालकों को लर्निंग लायसेंस प्रदाय किया गया और यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई और शिविर में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के महत्व को समझाते हुए सड़क पर सतर्कता और नियमों के पालन की अपील की,

एडिशनल एसपी,आकाश मरकाम एवं जिला परिवहन अधिकारी,अमित कश्यप के मार्गदर्शन में इस शिविर को सफल बनाने में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की टीम ने विशेष योगदान दिया,परिवहन उप निरीक्षक श्रीमती मंजू ध्रुव, यातायात थाना के सहायक उप निरीक्षक दौलत सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, जितेंद्र जोशी, चंद्रहाश नायक, राजेश गुप्ता, आरक्षक विजय सिदार और मनीष मिंज शामिल थे,

जिन्होंने शिविर को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया,इसके अतिरिक्त, डाटा एंट्री ऑपरेटर विनय भगत और iRad टीम से दुर्गा प्रधान ने भी कार्यक्रम में तकनीकी और प्रबंधकीय सहायता प्रदान की,शिविर ने न केवल वाहन चालकों को कानूनी रूप से मान्यता दिलाई, बल्कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश भी दिया, यह पहल सड़क पर अनुशासन और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग के समन्वित प्रयासों का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।