होम मध्यप्रदेश

सोनू बनकर लड़कियों को जाल में फंसाता था सोहेल, 100 से अधिक युवतियों के साथ मिला Chat…..

10

इंदौर/मध्यप्रदेश के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोहेल खान नामक युवक को पकड़ा,मूलत:मनावर निवासी सोहेल पर लव जिहाद का आरोप लगाया है,सोहेल के फोन में हिंदू युवतियों से चैटिंग मिली है,आरोपित सस्ते दामों पर मोबाइल और एसेसरीज देने का प्रलोभन देता था,

असली नाम जान चौंक गई लड़की-पदाधिकारियों के मुताबिक सोहेल मारवाड़ी को खंडवा रोड़ स्थित एक कैफे से पकड़ा गया है,वह कॉलेज छात्रा के साथ आया था,युवती से पूछने पर कहा सोहेल ने उसे सोनू मारवाड़ी नाम बताया था,वास्तविकता बताने पर युवती भी चौक गई,मौके पर समाजजन को बुलाया और युवती को समझाइस दी,

फोन में मिले 100 लड़कियों के नंबर, देता था झांसा- सोहेल का फोन चेक करने पर करीब 100 युवतियों के नंबर मिलें, जिसमें ज्यादातर कॉलेज छात्राएं थी,आरोपित उनसे चैटिंग करता था,सोनू नाम बताकर उन्हें फोन और एसेसरीज दिलवाने का झांसा देता था,पुलिस ने युवती से बात की लेकिन उसने रिपोर्ट करने से मना कर दिया,पुलिस सोहेल के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है।