होम Chhattisgarh सूरजपुर

बड़ी खबर:-जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए अपनों ने बहाया अपनों का लहू……..

13

सूरजपुर /जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए अपनों ने बहाया अपनों का लहू ,दरअसल सूरजपुर जिले के खड़गावा चौकी अंतर्गत केरता पंचायत के डूबका पारा में जमीन विवाद ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लियाऔर इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या हो गई,मृतकों में बसंती टोप्पो, नरेश टोप्पो और माघे टोप्पो शामिल हैं,

मिली जानकारी के अनुसार मृतक परिवार ने दो महीने पहले जिला सत्र न्यायालय और एसडीएम कोर्ट में साढ़े सात एकड़ जमीन का केस जीता था और शुक्रवार को मृतक परिवार खेत की जुताई करने पहुंचा था,इसी दौरान आरोपी जो करीब 30-40 की संख्या में बताए जा रहे हैं, वहां पहुंचे और परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट कर उनकी हत्या कर दी,

घटना में आरोपी जगरनाथपुर और केरता गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है,घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं गांव में भय और आक्रोश का माहौल है,परिजनों का कहना है कि मृतक परिवार ने काफी संघर्ष के बाद अपनी जमीन का मालिकाना हक जीता था,

लेकिन गांव के कुछ लोगों ने यह बात स्वीकार नहीं की और इसी विवाद ने तीन जानें ले लीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है,अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।