रायगढ़ / अवैध महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने की रेड कार्यवाई, दरअसल कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे की पुलिस टीम को मुखबिर से मिली सूचना पर इंद्रानगर के टिकरापारा में रहने वाली क्रिष्टीना उरांव के घर शराब रेड कार्रवाई की जिससे क्रिष्टीना उरांव अपने घर से प्लास्टिक जरकिन 5 लीटर क्षमता वाली तथा 2 लीटर और 1 लीटर प्लास्टिक बॉटल में भरा हुआ करीब 16 लीटर महुआ शराब कीमती 2,400/- रूपये मिला ,जिसे आरोपिया क्रिष्टीना उरांव ने बिक्री करने के लिये रखना बताई,
जिसपर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने आरोपिया क्रिष्टीना उरांव पति नान्हू उरांव उम्र 45 वर्ष सा0 टिकरापारा रायगढ़ से अवैध शराब जप्त कर आरोपिया के कृत्य पर थाना कोतवाली में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक नंद कुमार सारथी, हेमन पात्रे, ताराचंद पटेल, देव मरावी और महिला आरक्षक प्रतीक्षा मिंज शामिल थे,,,,