होम Chhattisgarh बस्तर

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में फर्जी अकाउंट: सनी लियोनी के नाम पर डाले गए 10 हजार रुपये, मामले में संबंधित अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश……

7

बस्तर/ बस्तर में महतारी वंदन योजना में सनी लियोन के नाम से बैंक खाता खोल दिया गया, इस मामले को लेकर सियासत भी जमकर हो रही है, दरअसल महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी कर सनी लियोन के नाम से लाभ पहुचने की जानकारी शोशल मिडिया में आने के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं,

उन्होंने संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्यवाही करने तथा इस कार्य में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं, महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही भी की है,

मामले में बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि, महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए की शिकायत प्राप्त हुई है, जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला कि उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है,

मामले की जांच किए जाने पर पता चला कि वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है, संबंधित के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है,उसके बैंक खाते को होल्डकर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है, इसके अलावा संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही हैं,

वही महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े  ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से कांग्रेस आरोप लगा रही है कि ये सरकार कुछ नही कर रही है,कांग्रेस जनता के पास तो जाए तब उनको बता चलेगा और रही बात महतारी वंदन योजना की तो कांग्रेस को 70 लाख महिलाओं को मिल रहे महतारी वंदन योजना का लाभ पच नहीं रहा है,

जिस तरह से इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है, यह कांग्रेस को अच्छा नही लगा रहा है पहले वे अपनी पिछली 5 सालों के कार्यकाल के हुए कामों के देखें,अब तो उनके पास कुछ बचा नहीं इसलिए तरह का बयान दे है,उन्होंने आगे कहा कि रही बात जांच की तो करा लें, हमारी सरकार हमेशा पारदर्शिता के साथ काम करती है और हम तो निष्पक्ष जांच करने को तैयार हैं कांग्रेस जैसी धोखा देने वाले नहीं है,,,