होम Chhattisgarh रायगढ़

जर्जर सडकों पर मौत का वारंट ले दौडती भारी वाहन ने आज फिर ले ली एक माशुम की बलि,ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत…

151

रायगढ़ / जिले की जर्जर सडकों पर मौत का वारंट ले दौडती भारी वाहन ने आज फिर एक माशुम की बलि ले ली है,दरअसल रायगढ़ शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हमीरपुर की ओर जाने वाली सड़क पर पूजा ढाबा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमे एक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई है, घटना की सूचना पर 112 की टीम व चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है,

मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह करीबन 7:00 बजे की बताई जा रही है पुलिस को मृतक के पॉकेट से एक आधार कार्ड मिला है, जिसके जरिहे मृतक की पहचान अनुराग शर्मा, पिता सुरेश शर्मा बरमकेला के लूकापारा (मंदिर पारा) के रहने वाले के रूप में हुई है, जो कि बोईरदादर में रहता था और MSP प्लांट में कार्यरत था और अपनी डयूटी जा रहा था, पुलिस ने शव को pm के लिए भेज आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें