होम Chhattisgarh बस्तर

बड़ी खबर:-क्या यह सरकारी लापरवाही है या योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण-?

116

बस्तर / छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना, जो मातृत्व को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी,जिसका लाभ प्रदेश में लगभग 70 माता बहनों को मिल रहा है, ये दावा सरकार कर रही है, परन्तु हाल ही में हुए इस खुलासा ने दिमाग चक्र दिया है,खुलासा के अनुसार यहाँ इस योजना के तहत सन्नी लियोन को भी हर महीने 1000/- जारी किए जा रहे हैं,

यह मामला सरकारी प्रक्रिया और सत्यापन तंत्र की गंभीर खामियों को उजागर करता है, इस तरह की घटनाएं न केवल योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि उन असली लाभार्थियों को भी नुकसान पहुंचाती हैं, क्या ये योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा है -?

https://twitter.com/JayManikpuri2/status/1870652998214701184/photo/1

जिनके लिए यह योजना बनाई गई थी क्या यह सरकारी लापरवाही है, या योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण-? सरकार को इस प्रकरण पर तुरंत जांच करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे। साथ ही, जनता के पैसों के इस दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आखिर, क्या ये योजनाएं आम जनता के लिए हैं, या नाम के बहाने जेब भरने का साधन ?

साभार….