होम Chhattisgarh रायगढ़

सिक्योरिटी गार्डों को चोट पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने बोलेरो चालक को किया गिरफ्तार…….

39

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के तमनार पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपित बोलेरो ड्राइवर सुरेश सिदार निवासी जांजगीर को गिरफ्तार किया है,आरोपित ने जानबूझकर बोलेरो वाहन को दीवार से टकराकर वाहन में सवार 6 सिक्योरिटी गार्डों को गंभीर चोटें पहुंचाई थीं,

दरअसल सिक्योरिटी गार्ड अमन कुमार (24 वर्ष) डोंगामौहा थाना तमनार मूल निवास करोडा थाना पुडंरी जिला कैथन हरियाणा ने 15 नवंबर 2024 को तमनार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 6 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे वे अपने अन्य साथियों के साथ बोलेरो (सीजी 12 बीएन 3410) में ड्यूटी पर निकले थे,

रास्ते में गाड़ी रोकने का निर्देश देने पर चालक सुरेश सिदार ने गुस्से में गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी दी, “आज तुम लोगों का अंतिम दिन है।” इसके बाद, उसने जानबूझकर गाड़ी को सीएचपी आउटसाइड की दीवार से टकरा दिया। इस हादसे में अमन कुमार सहित कृष्णा चौधरी, आदर्श राय, रिंकु कुमार, नीरज सिंह, मनीष और भरत गोप को गंभीर चोटें आईं। घायल गार्डों को इलाज के लिए रायगढ़ भेजा गया।


थाना प्रभारी तमनार, निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर ने हमराह स्टाफ के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायलों के बयान दर्ज कर मामले में आरोपित के खिलाफ अप.क्र. 288/2024 धारा 109 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। घटना के बाद से आरोपित सुरेश सिदार फरार था। पुलिस ने लगातार प्रयास कर आज मुखबिर की सूचना पर उसे जांजगीर से गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया और आरक्षक पुरुषोत्तम सिदार की अहम भूमिका रही।