होम राष्ट्रीय

वो अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर अ रही थी लगभग 50 लाख रुपये का सोना…….

10

नई दिल्ली /दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर एक महिला को अपने प्राइवेट पार्ट में लगभग 50 लाख रुपये का सोना छिपाकर लाने व देश भर में तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, महिला 681 ग्राम सोने को वह कैप्सूल के रूप में अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी,

कस्टम विभाग को मिली खुफिया जानकारी के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया इसे दुबई, बैंकॉक और नेपाल से दिल्ली लाया गया था,कस्टम विभाग ने बताया कि आरोपी महिला की उम्र 44 साल है और वह महाराष्ट्र की रहने वाली है, वह काठमांडू से एयर इंडिया की फ्लाइट 2156 से दिल्ली आ रही थी,

जहां उसे रोका गया और तलाशी ली गई एक्स-रे जांच में पता चला कि उसके मलाशय में सोने के पेस्ट से बने तीन अंडाकार कैप्सूल थे जिनका वजन 770 ग्राम था और उनका मूल्य 50.03 लाख रुपये था,कस्टम विभाग ने कहा कि एक भारतीय महिला यात्री के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है,

जो 15 दिसंबर 1924 को काठमांडू, नेपाल से T-3, IGI हवाई अड्डे से नई दिल्ली पहुंची थी,महिला ने सोने को पेस्ट की तरह कैप्सूल में भरकर अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था,सामानों की व्यापक जांच और यात्री की निजी तलाशी के बाद उसके पास से 770 ग्राम वजन वाले तीन अंडाकार आकार के कैप्सूल बरामद हुए,

जिनमें पेस्ट के रूप में सोना होने का संदेह था साथ में हरे और एक पारदर्शी चिपकने वाला टेप भी मिला जिसे यात्री ने स्वेच्छा से अपने मलाशय से निकाला था, विभाग ने कहा कि महिला यात्री ने सोने को रासायनिक पेस्ट के रूप में दुबई, बैंकॉक और दिल्ली से लेकर आया था,

इसके बाद, सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया साथ ही 15 दिसंबर रविवार को अधिकारियों ने धारा 104 के तहत उस महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया,