होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करनेवाला युवक पहुचा सलाखों के पीछे, नवागढ़ पुलिस ने की कार्यवाही…..

117

जांजगीर /चाम्पा / जांजगीर चांपा जिले में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, पुलिस ने आरोपी आदित्य टंडन को रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है, मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है, दरअसल नाबालिग परिजनों ने बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी,उन्होंने बताया कि वो बीते 16 नवंबर की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी जिसके बाद से घर वापस नहीं लौटी है जिसके बाद मामले की सूचना दी गई,

प्रार्थी की शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी और इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि आदित्य टंडन नामक युवक अपने साथ एक नाबालिग बालिका को लेकर बाइक पर रायगढ़ की तरफ जाते दिखा है, पुलिस द्वारा टीम गठित कर रायगढ़ की ओर भेजा गया इस दौरान पुलिस टीम ने रायगढ़ से आदित्य टंडन के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर थाने ले आई,

और थाने में पूछताछ करने पर बालिका ने बताया कि आदित्य टंडन उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ रायगढ़ ले आया और यहाँ लाकर दुष्कर्म किया है, पीडिता के बयान पर पुलिस ने आरोपी आदित्य टंडन के खिलाफ धारा 137(2) BNS,65(1)BNS 4,6 पास्को के तहत केस दर्ज किया और उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है,