रायगढ़ /रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में तमनार-कसडोल मार्ग पर दो बाईकों में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई इस हादसे में तीन लोग चोटिल हुए हैं, जिसमे बाइक सवार बुजुर्ग और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं,घटना के तुरंत बाद ही राहगीरों के द्वारा घटना की जानकारी डायल 112 और एंबुलेंस को दी गई,
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार बुजुर्ग और एक युवक कसडोल गांव के कोदईडिपा मोहल्ला के रहने वाले हैं, जो घर से तमनार की ओर जा रहे थे,तभी भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के जेमूरा गांव का रहने वाला युवक तमनार से रायगढ़ की ओर अपनी बाइक में जा रहा था,
इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही टकरा गई जिससे तीनों को चोंटे आई है,जिन्हें डायल 112 और एंबुलेंस के न पहुंचने पर परिजनों द्वारा प्राइवेट गाड़ी व्यवस्था कर प्राथमिक उपचार के लिए तमनार अस्पताल भिजवाया गया है,,