होम मध्यप्रदेश

हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार, सड़क पर उतरने की जरूरत’,160KM की पदयात्रा पर निकलने से पहले बोले धीरेंद्र शास्त्री-

62

मध्यप्रदेश / धीरेंद्र शास्त्री आज से 160 किमी की हिंदू एकता पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी. दरअसल मध्‍य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने आज (गुरुवार) से “सनातन हिंदू एकता” पदयात्रा की शुरुआत कर दी है,

यह पदयात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर रामराजा मंदिर, ओरछा तक करीब 160 किलोमीटर का सफर तय करेगी,आपको बता दें कि इस यात्रा में पं. धीरेंद्र शास्त्री बिना चरण पादुका के 9 दिनों में 160 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे,इस यात्रा में हजारों लोगों का जनसैलाब देखने को मिला है इस यात्रा के दृश्‍य ने सभी को चौंका दिया है,

“सनातन हिंदू एकता” पदयात्रा की शुरुआत बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर के दर्शन और राष्ट्रीय ध्वज एवं भगवा ध्वज फहराकर की गई,यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर पहले दिन ग्राम गढ़ा तिराहा से होते हुए लगभग 20 किमी दूर तय कर ग्राम कदारी तक पहुंचेगी,

9 दिनों तक चलनेवाली इस पदयात्रा का रूट और पड़ाव- यात्रा के दौरान 8 पड़ाव निर्धारित किए गए हैं जहां रात्रि विश्राम और धार्मिक आयोजन होंगे,

संत और प्रसिद्ध हस्तियों का समागम- यात्रा में देशभर के प्रसिद्ध संतों के साथ-साथ फिल्म, संगीत और अन्य क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं,

उद्देश्य- यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म और हिंदू एकता का संदेश फैलाना है,

“सनातन हिंदू एकता” पदयात्रा में शामिल होने के (Dhirendra Shastri Padyatra) लिए अब तक कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी स्वीकृति दी है। बागेश्वर धाम जनसेवा समिति के अनुसार, यह यात्रा 9 दिनों तक चलेगी और इसमें फिल्म, संगीत, और कला से जुड़े कई प्रसिद्ध चेहरे शामिल होंगे। अब तक जिन प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की स्वीकृति मिली है, उनमें शामिल हैं।

फिल्म स्टार – संजय दत्त, पहलवान – खली,गायक – कीर्तिदान गढ़वी, कन्हैया मित्तल, शीतल पाण्डेय, कॉमेडियन – श्याम रंगीला, अभिनेत्री – अक्षरा सिंह, बुंदेली गायिका – कविता शर्मा, बुंदेली कलाकार – हिमालय यादव, सोनू तिवारी, बिन्नू रानी,गायिका – अंजली द्विवेदी,कवि – कुमार विश्वास

ये सभी हस्तियां अपनी अलग-अलग भूमिकाओं में इस यात्रा में सम्मिलित होंगी और यात्रा की धार्मिक और सांस्कृतिक प्रभाव को और भी समृद्ध करेंगी।