होम Chhattisgarh रायगढ़

तेज रफ्तार ट्रक ने मुर्गियों से भरी पिकअप को मारी टक्कर,दो युवकों समेत सैकड़ों मुर्गियों की गईं जान-

142

रायगढ़ / ग्राम लाखा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रही मुर्गियों से भरी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिकअप में सवार दो आदमियों समेत सैकड़ों मुर्गियों की जान चली गई,देर रात हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची और कड़ी मशक्कत के बाद तीन केन की सहायता से वाहन के निचे दबे युवको को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी,

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के लाखा तिराहा पुलिया के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और मुर्गियों से भरी पिकअप के बीच टक्कर हो गई,हादसे में पिकअप चालक और उसके साथी जान गंवा बैठे, दरअसल मासूयातु थाना बालूमाथ जिला लातेहार झारखण्ड, हाल मुकाम वार्ड नम्बर 37 राजीव नगर मिठुमुड़ा थाना जूटमिल निवासी मोहम्मद अंजर (24) पिता मोहम्मद आय्यूब और सुरेश उरांव पिता केशो उरांव, (26) पिकअप (JH01-FC-9115) में एबीस एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पोल्ट्री फार्म से मुर्गियां लेकर रायगढ़ से टोरी चन्दवा, झारखण्ड जा रहे थे,

रात करीब 9:30 बजे घरघोड़ा की ओर से आ रहे 16 चक्का ट्रक (CG04-PM-4833) जिसमें आयरन फाइंस लोड था, के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी, ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए, और ट्रक पिकअप के ऊपर पलट गया,

इस दुर्घटना में पिकअप चालक और उसके साथी ट्रक के नीचे दब गए,घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया,पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को क्रेन के जरिए ट्रक के नीचे से बाहर निकाला,करीब चार से पांच घंटे की मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए रायगढ़ भेजा गया, इस दौरान रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग पूरी तरह जाम हो गया था,

मामले में वाहन मालिक हाजी इम्तियाज ने बताया कि पिकअप में 93 हजार रुपये मूल्य की 12 क्विंटल मुर्गियां लदी थीं, जिनमें से अधिकांश की मर गई बाकि कुछ मुर्गियों को ग्रामीण उठा ले गए, इस दुर्घटना के कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है,पिकअप वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है,फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है,,,