होम Chhattisgarh रायगढ़

ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय “बेस्ट यूनिवर्सिटी फॉर एक्सीलेंस इन इंडस्ट्री-एकेडेमिआ कोलैबोरेशन” एवं” लीडिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी फॉर एकेडेमिक एक्सीलेंस”अवार्ड्स से सम्मानित–

48

रायगढ़;/ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ को अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता, सार्थक साझेदारी के माध्यम से उद्योग के विकास में योगदान, अनुसंधान नवाचार, और वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए ज्ञान के अनुप्रयोग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु  “बेस्ट यूनिवर्सिटी फॉर एक्सीलेंस इन इंडस्ट्री-एकेडेमिआ कोलैबोरेशन” एवं “लीडिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी फॉर एकेडेमिक एक्सीलेंस” अवार्ड्स से सम्मानित  किया गया है।

 8 नवम्बर एवं 9 नवम्बर  2024  को नई दिल्ली  में आयोजित ‘ZIES अवार्ड प्रोग्राम’  एवं “IIRF इंडस्ट्री एकेडेमिया स्किल कॉन्क्लेव” के दौरान ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की ओर से ये पुरस्कार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने ग्रहण किया।  विश्वविद्यालय ने अकादमिक और उद्योग उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए इन दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों के साथ राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त की है।

इंडिया हैबिटेट सेंटर में 8 नवंबर को आयोजित ZIES अवार्ड कार्यक्रम में उद्योग-अकादमिक साझेदारी में ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित किया गया।  ओपीजेयू के कुलपति डॉ. आर. डी. पाटीदार ने विश्वविद्यालय की ओर से अनुवादिनी एआई के सीईओ और एआईसीटीई में मुख्य समन्वय अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर बुद्ध से “बेस्ट यूनिवर्सिटी फॉर एक्सीलेंस इन इंडस्ट्री-एकेडेमिआ कोलैबोरेशन” सम्मान ग्रहण किया।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता एवं एआई-संचालित शिक्षा हेतु आयोजित पैनल परिचर्चा में भी डॉ. पाटीदार शामिल हुए और पैनल सदस्य के रूप में अपने विचार सभी के साथ साझा किये, जिसे सभी ने सराहा।  इस परिचर्चा में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित विद्वानों यूपीईएस देहरादून के कुलाधिपति डॉ. सुनील राय, आईसीएफएआई, सिक्किम के कुलपति डॉ. जगन्नाथ पटनायक और जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) मोहम्मद अफशर आलम आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। 

2023 में स्थापित, ज़ेबा इंटरनेशनल एजुकेशनल स्कॉलरबर्ड्स (ZIES) का उद्देश्य पूरे भारत में सुलभ शिक्षा को आगे बढ़ाना है, शैक्षिक मेलों, करियर परामर्श और कौशल प्रशिक्षण जैसी विविध पहलों का आयोजन करना है।

9 नवंबर को हयात रीजेंसी, नई दिल्ली में फेडरेशन फॉर वर्ल्ड एकेडमिक्स (FWA) और एजुकेशन पोस्ट न्यूज़ (EPN) द्वारा आयोजित “IIRF इंडस्ट्री एकेडेमिया स्किल कॉन्क्लेव में ओ. पी. जिंदल विश्विद्यालय, रायगढ़ को “लीडिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी फॉर एकेडेमिक एक्सीलेंस” के सम्मान से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार समारोह में आईआईएम जम्मू और आईआईएम नागपुर के निदेशकों सहित अकादमिक और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित विद्वानगण शामिल हुए, और इसका उद्घाटन राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच (एनईटीएफ) और एनएएसी और एनबीए के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने किया।

प्रोफेसर सहस्रबुद्धे के मुख्य भाषण में भारत के जनसांख्यिकीय लाभ पर प्रकाश डाला गया और कुशल कार्यबल तैयार करने के लिए अकादमिक और उद्योग जगत के प्रयासों को जोड़ने के महत्व पर बल दिया गया। 200 से अधिक उद्योग विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, उद्यमियों और अग्रणी विचारों को प्रदर्शित करने वाले 50 स्टार्टअप की भागीदारी के साथ, कॉन्क्लेव ने रोजगार, कौशल विकास और उद्योग-अकादमिक सहयोग में प्रमुख चुनौतियों को रेखंकित किया।

ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने विश्वविद्यालय को ये दो सम्मान प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया और  विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दिया। इस अवसर पर डॉ पाटीदार ने कहा की ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय को मिले ये प्रतिष्ठित सम्मान विश्वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता, उद्योग-सहयोग और अग्रगामी सोच के प्रति प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं जो शिक्षा और उद्योग दोनों में प्रगति को गति देते हैं।

ये सम्मान हमारी शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास की पुष्टि करते हैं। ओ.पी. जिंदल  विश्वविद्यालय द्वारा नवीन एवं एडवांस्ड शिक्षण और सीखने की प्रथाओं को लागू करने एवं छात्रों को पेशेवर दुनिया में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान और दक्षताओं से युक्त करने पर फोकस किया जाता है, एवं साथ ही साथ  सभी पाठ्यक्रमो को उद्योग की वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं के साथ जोड़कर और व्यावहारिक प्रदर्शन पर जोर देकर तैयार किया गया है।

विश्वविद्यालय  का यह प्रयास छात्रों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और समाज के लिए मूल्यवान योगदानकर्ता बनने में मदद करता है। विश्वविद्यालय को सम्मान प्राप्त होने पर  कुलपति डॉ पाटीदार ने जेएसपी के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल जी एवं विश्वविद्यालय की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि माननीया चांसलर श्रीमती शालू जिंदल जी के सतत मार्गदर्शन एवं प्रेरणा का ही परिणाम है और पूरा विश्वविद्यालय परिवार उनके प्रति आभारी है।  ओपीजेयू  की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अनुराग विजयवर्गीय ने भी सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को बधाई दिया।

ज्ञातव्य हो की रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से  की गई थी।

वर्त्तमान में विश्वविद्यालय में  इंजीनियरिंग  (डिप्लोमा, बी.टेक., एम.टेक., एवं पीएचडी), मैनेजमेंट (बीबीए, बी कॉम-ऑनर्स, बीए- ऑनर्स,  एमबीए एवं पीएचडी) एवं साइंस  (बीएससी-ऑनर्स, एमएससी एवं पीएचडी) के पाठ्यक्रम संचालित हैं।   विश्वविद्यालय विश्व स्तर के पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है; और यह विश्वविद्यालय इस्पात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन की विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए डेडिकेटेड रूप से कार्य कर रहा है।