होम राष्ट्रीय

शादी के दौरान वीडियोग्राफर से लड़े नैन,फिर दो साल बाद के घर अचानक आ पहुँची दुल्हनिया……

150

नई दिल्ली / बिहार के बांका जिले में प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहां एक शादी समारोह में वीडियोग्राफी करने पहुंचे लड़के की आंखें वहां आई एक लड़की से जा टकराईं,उसने लड़की से बात की लड़की को भी वो लड़का बहुत अच्छा लगा फिर फोन नंब एक्सचेंज हुए फिर शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला,

जल्द ही उनके बीच अफेयर चल पड़ा और दोनों ने एक दूसरे शादी करने का फैसला कर लिया,लेकिन डर था कि कहीं परिवार वाले इस रिश्ते के लिए मना न कर दें लेकिन लड़की को तो इश्क रोग ऐसा चढ़ा था कि वो 10 किलोमीटर पैदल चलकर प्रेमी के घर आ पहुंची,

दरअसल लड़का घर वालों के डर से उसे इग्नोर करने लगा था,प्रेमी के घर पहुंचकर लड़की ने उससे कहा कि मैं बस तुमसे ही शादी करूंगी,लड़की को वहां देख प्रेमी और उसके घर वाले तो हैरान हुए ही लेकिन आस-पास के लोग भी वहां आ गए,तभी लड़की के घर वालों को इसकी भनक लग गई,

वो भी लड़के के घर आ पहुंचे लेकिन यहां आकर दोनों ही परिवार शादी के लिए मान गए,फिर आनन-फानन में बाजार के सोमेश्वर नाथ मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई,अब यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, ये पूरा मामला शंभूगंज बाजार का है,

यहां रहने वाला साजन कुमार पेशे से वीडियोग्राफर है दो साल पहले पहले उसे एक शादी में वीडियोग्राफी के लिए बुलाया गया था. वहां बाथ थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव की रहने वाली शिवानी कुमारी भी आई थी. दोनों को एक दूसरे को देखते ही प्यार हो गया. धीरे-धीरे दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि एक साथ-जीने मरने की कसम खा ली,

लेकिन कुछ समय से साजन शादी करने की बात को टाल रहा था. दीपावली के दिन शिवानी ने अपने घर में परिजन को कहीं अन्य जगह पर उसकी शादी पक्की करने की बात सुनी. अगले दिन शिवानी ने साजन को फोन पर बताया कि मैं शादी करने आ रही हूं. फिर वो घर से निकल पड़ी.

शिवानी सीधे प्रेमी के घर पैदल पहुंच गई. वहां काफी देर तक ड्रामा चलता रहा. लोग ड्रामा देखते रहे. तभी शिवानी के घर वालों को इसकी जानकारी हुई. वो भी वहां पहुंचे. दोनों परिवारों ने रिश्ते को हरी झंडी दिखा दी. फिर मंदिर में दोनों की शादी भी करवा दी.