होम Chhattisgarh रायगढ़

सड़क हादसे में घायल युवक के मौत के बाद,नाराज ग्रामीणों ने हमीरपुर-तमनार मार्ग पर कर दिया चक्का जाम……..

41

रायगढ़/ सड़क हादसे में घायल युवक के मौत के बाद आये दिन होनेवाले दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने हमीरपुर-तमनार मार्ग पर कर दिया चक्का जाम,दरअसल जिले में बीती रात तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को चपेट में ले लिया,बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे,

इस दौरान उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए हमीरपुर-तमनार मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है,

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोनों युवक कर्मागढ़ में मेला देखने गए हुए थे,जहां से देर रात लौटते वक्त तमनार इलाके के लमडांड में यह हादसा हो गया जिसमें दोनों युवकों को काफी गंभीर चोट आई थीं,

वही घटना में घायल एक युवक की मौत की खबर के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हमीरपुर-तमनार मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है, इसकी सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और टीम द्वारा ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की जा रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें