होम Chhattisgarh रायगढ़

बड़ी खबर -एम. एस पी स्टील प्रबंधन ने सैकड़ों महिलाएं की छीनी नौकरी,पुनः काम पर वापस लेने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी कंपनी गेट पर बोला हल्ला………….

100

रायगढ़ / ये कैसा महिला सशक्तिकरण? राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार के दावों को झुठला रहा है एमएसपी प्रबंधन, एम. एस पी स्टील प्रबंधन ने सैकड़ों महिलाएं की छीनी नौकरी , पुनः काम पर वापस लेने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी कंपनी गेट पर बोला हल्ला,


दरअसल एक तरफ केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण के नारे बुलंद करती नही थकती है तो दूसरी तरफ भाजपा शासित राज्यों से  लगातार महिलाओं के शारीरिक आर्थिक और मानसिक शोषण की नित नई घटनाएं सामने आती रही है,

यहाँ रायगढ़ में स्थित एक बड़े उद्योग एमएसपी स्टील से जुड़ा है, मिली जानकारी के अनुसार msp स्टील प्रबंधन ने तानाशाही आदेश जारी कर बड़ी संख्या में यहां कार्यरत महिला क र्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है,

कम्पनी प्रबंधन के इस तुगलकी आदेश के बाद  एम एस पी स्टील प्रबंधन जामगांव के विरुद्ध सैकड़ों की संख्या में महिला कर्मचारी और उनके परिजनों ने हल्ला बोला है,जिससे प्लांट के आसपास के क्षेत्र में स्थिति बेहद तनाव पूर्ण हो गई है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें